अपना रेल वारंट लेने की जगह आप हवाई टिकट बुक करे और उसका LTC क्लेम करे | udChalo से टिकिट बुक करने पे आपको टिकिट के साथ LTC क्लेम के सारे डाक्यूमेंट्स आंशिक रूप से भरे हुए मिलेंगे |
Check list for LTC claim Contingent Bill DoPT Letter for LTC claim Authorization letter Letter from HQ of MoD (Army) Own arrangement formक्यूँ ट्रेन का लंबा सफर करें जबकि आप उतने ही पैसे में हवाई सफर
कर सकते हैं ? क्या आपको पता है की लेटेस्ट ऑर्डर के मुताबिक आप
udChalo से सफर करके उस टिकट को क्लेम कर सकते हैं ?
आप अपने entitlement के मुताबिक AC2 या AC3 टियर के टिकट का पैसा
क्लेम कर सकते हैं | udChalo मैं आप रियायती दरों में हवाई जहाज के
टिकट बुक कर सकते हैं जोकि अमूमन रेल टिकट के आस पास ही होता है,
साथ ही लंबे सफर के दौरान होने वाले खानपान के खर्चे को भी बचा
सकते हैं | अपने परिजनों के पास तुरंत पहुंचने की तो कोई कीमत ही
नहीं।
मगर claim बनाना और सबमिट करना मुश्किल और लंबा काम है?
अब नहीं…..अपना बना बनाया claim डॉक्यूमेंट प्राप्त करें अपने
टिकट के साथ।
Note : सिर्फ JCOs और OR के लिए | जानकारी के
लिए अपने कार्यालय या हमसे संपर्क करें |
अब पाये अपनी टिकट के साथ LTC claim करने के आंशिक रूप से भरे हुए documents.
चाहे दोस्त, परिवार को मिलना हो, पोस्टिंग जाना हो, या घर पर कोई इमरजेंसी हो "udChalo" को आपकी सेवा का मौका दीजिये और अपना अनमोल समय बचाइए !