Demo image

करे अपनी हवाई यात्रा का LTC claim

अपना रेल वारंट लेने की जगह आप हवाई टिकट बुक करे और उसका LTC क्लेम करे | udChalo से टिकिट बुक करने पे आपको टिकिट के साथ LTC क्लेम के सारे डाक्यूमेंट्स आंशिक रूप से भरे हुए मिलेंगे |

Check list for LTC claim Contingent Bill DoPT Letter for LTC claim Authorization letter Letter from HQ of MoD (Army) Own arrangement form
Learn more

LTC Entitlement

• Officers (GP 5400 and above) सभी TD / LTC / छुट्टी के लिए हवाई यात्रा करने के हकदार हैं। (एयरलाइंस और बुकिंग एजेंसी के नियम लागू होते हैं।)
• JCO / SO केवल TD और courses के दौरान हवाई यात्रा करने के हकदार हैं (एयरलाइंस और बुकिंग एजेंसी के नियम लागू होते हैं) अन्य सभी अवसरों पर हवाई यात्रा के हकदार नहीं हैं।
• अन्य सभी “under own arrangement” के तहत हवाई यात्रा कर सकते हैं, और रेलवे किराया तक claim कर सकते हैं । एयरलाइंस और बुकिंग एजेंसी का कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
• अब Claim Document भरने की tension नहीं।. आप चेक बॉक्स को टिक करके आंशिक रूप से भरे हुए Claim दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं।
• LTC संबंधित अधिकारिक पत्र देखें।
Check list for LTC claim
Contingent Bill
DoPT Letter for LTC claim
Letter from HQ of MoD (Army)
Own arrangement form

जब LTC है पास ! तो छोड़ो ट्रेन की झंझट, और आओ उड़-चलो हमारे साथ !

क्यूँ ट्रेन का लंबा सफर करें जबकि आप उतने ही पैसे में हवाई सफर कर सकते हैं ? क्या आपको पता है की लेटेस्ट ऑर्डर के मुताबिक आप udChalo से सफर करके उस टिकट को क्लेम कर सकते हैं ?

आप अपने entitlement के मुताबिक AC2 या AC3 टियर के टिकट का पैसा क्लेम कर सकते हैं | udChalo मैं आप रियायती दरों में हवाई जहाज के टिकट बुक कर सकते हैं जोकि अमूमन रेल टिकट के आस पास ही होता है, साथ ही लंबे सफर के दौरान होने वाले खानपान के खर्चे को भी बचा सकते हैं | अपने परिजनों के पास तुरंत पहुंचने की तो कोई कीमत ही नहीं।
मगर claim बनाना और सबमिट करना मुश्किल और लंबा काम है?

अब नहीं…..अपना बना बनाया claim डॉक्यूमेंट प्राप्त करें अपने टिकट के साथ।

Note : सिर्फ JCOs और OR के लिए | जानकारी के लिए अपने कार्यालय या हमसे संपर्क करें |

Contact Us
Demo image

अपने टिकट का Claim करे

अब पाये अपनी टिकट के साथ LTC claim करने के आंशिक रूप से भरे हुए documents.

Step 1
अपनी पसंद की फ़्लाइट चुन लेने के बाद जब आप Traveller Details डालने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो उस पेज पर आपको नीचे एक चेक बॉक्स दिखेगा - 'Get LTC Claim Documents'। इससे tick करें और अपनी बुकिंग में आगे बढ़े।

Step 2
आपकी बुकिंग हो जाने पर आपको udChalo से टिकट कन्फर्मेशन का एक email आएगा, जिसमें आपकी यात्रा की जानकारी, PNR अथवा जानकारी होगी। इसी email में attachment द्वारा आपको आपके LTC डॉक्युमेंट्स मिलेंगे। निम्न ३ डॉक्युमेंट्स आपको udChalo द्वारा आंशिक रूप से भरे हुए प्राप्त कराए जाएँगे :
  • • Covering Letter
  • • Form for sanction to “Travel Under Own Arrangement”
  • • Contingent Bill
Step 3
क्लैम के डॉक्युमेंट्स download करे और रिक्त स्थान अपनी details के साथ भरे. इन documents के साथ ‘Leave certificate/Movement order’ और अपनी हवाई यात्रा का 'Boarding Pass' अपने कार्यालय में जमा करे | नोट करें Boarding Pass आपको अपनी हवाई यात्रा के दौरान Airport पर प्राप्त कराया जाएगा।
Check box
LTC Checkbox on "Add Travelers" Page

है ना LTC क्लेम करना अब आसान

चाहे दोस्त, परिवार को मिलना हो, पोस्टिंग जाना हो, या घर पर कोई इमरजेंसी हो "udChalo" को आपकी सेवा का मौका दीजिये और अपना अनमोल समय बचाइए !